देहरादून। बंगविधि दुर्गाबाड़ी सोसाइटी सराफा बाजार धमावाला राजा रोड कालूमल धरमशाला पर पांच दिवसीय दुर्गा महोत्सव देहरादून समिति द्वारा विगत 15 16 वर्षों से राजा रोड कालू मल धरमशाला देहरादून में पांच दिवसीय दुर्गा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें जिसमें विगत 15 16 वर्षों से मूर्तिकार पुजारी एवं पारंपरिक वाद्य यंत्र कलाकार भी पश्चिम बंगाल से ही आते हैं अबकी बार पूजा पंडाल भी कोलकाता के कलाकारों द्वारा ही सजाया गया है जहां सुबह शाम विधि विधान के साथ पूजा आरती की जाती है वहां दिन में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम एवं बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
सायंकाल में देश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि दिल्ली कोलकाता पटियाला पटना के जाने-माने कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां होंगी जिसमें ऋतु चक्रवर्ती एवं सह कलाकार द्वारा पश्चिम बंगाल की पारंपरिक धूणाची नृत्य एवं गढ़िया डांडिया की नृत्य प्रस्तुति देंगे। भरतनाट्य भी शामिल है।
विगत 15 16 वर्ष माननीय मंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता के अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई जाती रही है इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में चिन्मयानंद आश्रम के महाराज स्वामी यति सदानंद जी व भारी सामाजिक कार्यकर्ता अपनी उपस्थित के साथ ही स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
आज की प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष मेघनाथ मंडल समिति संरक्षक प्रदीप वर्मा उज्जल सामंत सचिव कल्याण चक्रवर्ती सचिव गणेश बैरा उपाध्यक्ष निर्मल मंडल निलाजन चक्रवर्ती शुभंकर मानना तपन मंडल ज्वाइंट सचिव सुजन घोष तुहीन हलदर गोपाल मंडल के साथ महानंद मंडल प्रशांत मन्ना समिति के जाने-माने सदस्य एवं पर्यावरण पर्यावरणविद् जगदीश बाबला उपस्थित रहे।