समाचार सार
बुजुर्ग दंपति को कमर दर्द, डिस्क स्लिप और अस्थमा व उनकी पत्नी गंगा अर्थराइटिस व शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखा। जिसमें गणपत लाल स्वयं को पतंजली का बुकिंग अधिकारी बताकर कई तरह की बीमारी ठीक करने का दावा कर रहा था।
समाचार विस्तार
देहरादून,आजखबर। एक जालसाज ने बुजुर्ग दंपति को पतंजलि में उपचार दिलाने का झांसा उनसे 1.30 लाख रुपये हड़प लिए। मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है। जिस पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी को लेकर 76 वर्षीय तेज सिंह महर निवासी डोभालवाला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी थी। उन्होंने कहा कि वह कमर दर्द, डिस्क स्लिप और अस्थमा व उनकी पत्नी गंगा अर्थराइटिस व शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखा। जिसमें गणपत लाल स्वयं को पतंजली का बुकिंग अधिकारी बताकर कई तरह की बीमारी ठीक करने का दावा कर रहा था।
इसके बाद ठग ने दंपति से उपचार खर्च के रूप में 1.05 लाख रुपये और सिक्योरिटी मनी के रूप में 25,500 रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद पीड़ित ने अपनी बुकिंग की स्थित जानने को उसके नंबर पर फोन किया। सामने से कोई जवाब नहीं मिला तो पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। तहरीर वहां से शहर कोतवाली पहुंची। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।