‘‘सामाजिक सेवा सुरक्षा समिति’’ की वरिष्ठ सदस्या श्रीमति सुगंती कश्यप ने अपना जन्म दिवस वृ़द्ध माताओं के साथ मनाया।
देहरादून, संवददाता। 04 अगस्त 2025: आज कर्जन रोड स्थित प्रेमधम, वृद्धाश्रम में ‘‘सामाजिक सेवा सुरक्षा समिति’’ की वरिष्ठ सदस्या श्रीमति सुगंती कश्यप ने अपना जन्म दिवस वृ़द्ध माताओं के साथ मनाया। इस अवसर पर समिति की ओर से फल, मिष्ठन का वितरण किया गया।
समिति द्वारा सभी वृद्ध माताओं से मुलाकात कर उनके स्वास्थ लाभ की जानकारी ली गई। इस के साथ ही समिति की सदस्यों द्वारा वृद्ध माताओं से मिलकर उन का दुःख बाटा।
समिति के अध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा इस तरह के कार्य सहारनीय है और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम ‘‘सामाजिक सेवा सुरक्षा समिति’’ द्वारा किये जायेंगा। आगे की रूप रेखा तैयार करते हुये समिति के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि आगामी 10 अगस्त को आम बैठक का आयोजन
किया जायेगा जिसमें आगे के कार्यक्रमों पर चर्चा की जायेंगी।
वृद्धजनों को आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में सामाजिक सेवा सुरक्षा समिति अध्यक्ष विपिन सिंह, महासचिव राजीव मैथ्यू, समिति के पदाधिकारी सुगांती कश्यप, नीतू, पूनम सिंह, एल्विना मैथ्यू, सुशील कुमार, राहुल राजपूत, राहुल जेवियर, बीरेंद्र कुमार, हेमंत शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।