रुद्रप्रयाग 15 जून 2025: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रविवार सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत खबर हैं। यह दुःख हादसा केदारनाथ गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। हादसे के वक्त क्षेत्र में घना कोहरा और तेज हवा चल रही थी, जिससे पायलट को विज़िबिलिटी में कठिनाई आई और यह दुःख दुर्घटना हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, एस डी आर एफ और पुलिस की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। खराब मौसम राहत और बचाव कार्य में भी बाधा बन रहा है। सोसल मीडिया मे चल रही खबरों के अनुसार इस घटना में पांच लोगों की मौत की खबर है ।