देहरादून जिले के डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गयी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे हुई , जब एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन कारों को पीछे से टक्कर मार दी।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हादसे से पहले सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक एक तेज रफ्तार डंपर ने टोल टैक्स के पास एक लाल कार को टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इस दौरान दो अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गए, जिससे दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहनों के परखचे उड़ गए और डंपर के नीचे बुरी तरह से दब गए।
घटनास्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ के जवानों ने कटर की मदद से डंपर के नीचे फंसी गाड़ियों को बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, और मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।