उत्तराखंड वासियों के हृदय में विशेष स्थान बना चुके लोकप्रिय इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर

देहरादून। 08 सितम्बर 2025: इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में रविवार का दिन खरीदारों एवं सभी हजारों दर्शकों के लिए बहुत ही खास रहा। खास मेहमानों के लिए खास देखने को मिले कई आकर्षक आइटमों ने सभी का दिल जीत लिया। ग्रैंड ट्रेड फेयर में आज रविवार को अवकाश होने का पूरा सुनहरा एवं सुंदर अवसर निकालते हुए हजारों लोगों ने जमकर खरीदारी की और पूर्ण आनंद उठाया।

आकर्षक एवं इस भव्यतम मेले में नेपाल की कुर्तियां, मात्र ₹700 में नेपाल की मजबूत एवं आकर्षक लेडीज चप्पल, सेंडल, शूज, दुबई के परफ्यूम, हिमाचल प्रदेश की स्टैंडर्ड क्रोकरी, मुंबई की स्पेशल बास्केट भेल,स्पेशल चना जोर गरम आदि आज रविवार को बहुत ही स्पेशल बन रहे। सुबह से ही देर शाम तक मेले में पहुंचने वाले लोगों में खरीदारी एवं विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों तथा अन्य फूड आईटमों का आनंद लेने के लिए खासी रौनक रही। लोगों में आज अलग ही उमंग और उत्साह भरपूर रूप में देखा गया। सामान की खरीदारी करने के लिए भी आगे बढ़ चढ़कर भरपूर उत्साह लोगों ने दिखाया।

आज का दिन खास इसलिए भी रहा कि मेले में स्पेशल अमेरिकन भुट्टा स्वीट कॉर्न, मुंबई की स्पेशल भेलपुरी, पापड़ी चाट, गुजरात की प्रसिद्ध रोस्टेड नमकीन के ढेर सारे स्वादिष्ट एवं चटपटे आइटम, हैदराबाद इंस्टेंट मसाला पाउडर ऑल वेजिटेबल फ्राई, गुजरात में गीर गाय के दूध से दही जमा कर बिलोना विधि से मिट्टी से बर्तन में बनाया गया गाय का शुद्ध घी, इंटरनेशनल चॉकलेट हब में मिलने वाली स्वादिष्ट नाना प्रकार की स्वादिष्ट टॉफियां, चॉकलेट इत्यादि, मेरठ के मैजिक ब्रिक्स में कई जादू नुमा आइटम बहुत ही खास बन गए और लोगों में जमकर खरीदारी वह उत्साह दिखाया।

दिल्ली के रियल्टो लाइफस्टाइल लग्जरी आउटडोर फर्नीचर की श्रृंखला में बहुत ही मजबूती के साथ निर्मित किए गए आइटमों में आउटडोर सोफा सेट, बाल्कनी फर्नीचर आउटडोर और गार्डन फर्नीचर, रतन केन फर्नीचर, भव्य एवं आकर्षक होने के साथ-साथ मजबूती लिए स्विंग झूला आज रविवार को इस फ्रेंड ट्रेड फेयर में खरीदारों एवं दर्शकों के लिए बहुत ही आकर्षक एवं खरीददारी का केंद्र बन रहे। मेले के समापन के मात्र एक दिन पहले आज रविवार को बेहतरीन एवं आकर्षक खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन का भरपूर आनंद भी लोगों ने उठाया।

लाखों लोगों के दिल और दिमाग में अपनी अमित छाप छोड़ चुके इस मेले में लोकप्रिय इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में पहुंचकर लाखों लोग आकर्षक छूट एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर स्वाद लेने में भी पीछे नहीं रहे। देश के अनेक राज्यों गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मुंबई, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के मशहूर लाजवाब और स्वादिष्ट हजारों व्यंजनों के बेहतरीन स्वाद का भी चटकारा लोगों ने लिया  खास तौर से महिलाओं नौजवानों और बच्चों को स्वाद बहुत ही भाए।

उत्तराखंड वासियों के हृदय में विशेष स्थान बना चुके लोकप्रिय इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में उत्तराखंड राज्य के भिन्न भिन्न क्षेत्रों से आए लोगों में अपार उत्साह आज रविवार को उमड़ा हुआ रहा। अति स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में कई राज्यों के सभी स्टालों पर घूमकर लोगों ने जिस तरह से अपने अपने सामान की खरीदारी मन पसंदीदा रूप में की है, वह स्वयं में एक यादगार रूप में रिकॉर्ड हो चुका है।

रविवार को आज के दिन विशेष यह भी रहा कि मेले में अफगानिस्तान के नेचुरल ड्राई फ्रूट, थाईलैंड के बैंकॉक कलेक्शन, विकास फुलकारी सेंटर में अद्भुत एवं सुंदरता की झलक देने वाली कशीदाकारी एवं कलाकारी के सूट,थाईलैंड के जेआरसी डेकोर में सजावटी एवं महिलाओं के लिए आकर्षक बुंदे, कंगन, ब्रेसलेट, नेकलेस इत्यादि, दुबई के गोल्डन बाइट्स, स्वादिष्ट मिठाइयां, भिन्न-भिन्न रोगियों को रोग से निजात दिलाने वाले आशीर्वाद जड़ी बूटी उपचार की सामग्री, जयपुर के एक्सक्लूसिव बैंगल्स, मुंबई की कुर्तियां आदि स्टालों से जमकर खरीदारी की गई।

इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर के मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने कहा कि मेले को अलविदा कहने के एक दिन पहले आज रविवार का यह महत्वपूर्ण दिन लोगों की यादों में निश्चित रूप से बस चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वासियों ने जिस तरह से मेले में पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ पहुंचकर सामान की बढ़-चढ़कर खरीदारी की और मेला प्रशासन को परस्पर सहयोग सकारात्मक रूप में दिया, वह मेला प्रशासन के लिए निश्चित रूप से सौभाग्य की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *