बिजली बिलों पर महंगाई का झटका, महंगे फिक्स चार्ज की पड़ी मार

बिजली के नए बिलों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। महंगे फिक्स चार्ज की ऐसी मार पड़ी है कि पहले के मुकाबले बिजली का बिल दोगुना हो गया है। स्थिति यह है कि यूनिट के हिसाब से बिल की राशि कम है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा बिल में फिक्स चार्ज जुड़ा है।

अब बिजली के बिल में फिक्स चार्ज खपत की गई यूनिट के बजाय कनेक्शन पर स्वीकृत लोड (किलोवॉट) के हिसाब से जुड़ना शुरू हो गया है। यानी आप बिजली की खपत कम करें या ज्यादा, बिल पर फिक्स चार्ज ज्यादा आएगा ही आएगा। बिलों में फिक्स चार्ज की इस नई व्यवस्था ने कम खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। ऐसे उपभोक्ता, जिनकी बिल में बिजली की खपत तो 200 यूनिट से कम रहती है्, लेकिन कनेक्शन दो से चार किलोवॉट तक का है। इनका बिजली की खपत के हिसाब से तो बिल कम बैठ रहा है, लेकिन फिक्स चार्ज जुड़ते ही बिल की राशि दोगुना पहुंच जा रही है। बिजली उपभोक्ता एसएम बिजल्वाण का कहना है कि फिक्स चार्ज (मीटर किराया) समेत अन्य शुल्क बहुत ज्यादा हो गए हैं। इसे खपत के अनुसार लिया जाए, जिनकी खपत ज्यादा हैं, उन पर ज्यादा चार्ज लें। 100 से 200 यूनिट खर्च करने वाला सामान्य उपभोक्ता क्यों महंगा फिक्स चार्ज चुकाए।

केस-01
कारगी निवासी राशि बिजल्वाण का 3 किलोवॉट का कनेक्शन है। बिजली बिल में 14 जून से 24 अगस्त (2 माह 10 दिन) में खपत 181 यूनिट है। 2.90 रुपये के हिसाब से उनका 524 रुपये बिल बना। इसपर 490 रुपये फिक्स चार्ज जुड़कर आया है। फ्यूल चार्ज समेत अन्य के 40 रुपये और जुड़े हैं। ऐसे में कुल बिजली बिल 1054 रुपये का बिल आया है। बिल में खपत की दर कम और फिक्स चार्ज आदि की दर ज्यादा है। यानी फिक्स चार्ज आदि की महंगी दरों ने बिल को दोगुना कर दिया है। जबकि पहले उनका बिजली बिल 400 से 600 रुपये के आसपास रहता था। इसमें अधिकतम फिक्स चार्ज 120 रुपये रहता था।

केस 02
बंजारावाला टी एस्टेट निवासी विनोद जोशी के 15 जून से 25 अगस्त (दो माह 10 दिन) के बिल में 490 रुपये फिक्स चार्ज जुड़ा है। उनके 3 किलोवॉट के कनेक्शन पर 382 यूनिट बिजली खर्च हुई। इसमें 2.90 रुपये (200 यूनिट से कम पर) और इससे ज्यादा खपत पर 4.20 रुपये की बिजली दर लागू हुई। इस हिसाब से 1300 बिल बना। फिक्स चार्ज, फ्यूल चार्ज आदि जोड़कर 1849 रुपये का कुल बिल पहुंच गया। जबकि पहले भी उनकी खपत इतनी ही रहती थी। यूनिट के हिसाब से खपत और फिक्स चार्ज का प्रति दो महीने में 1350 रुपये से 1400 रुपये तक बिजली बिल आता था। बिल से उन पर एकाएक भार बढ़ गया है।

घरेलू कनेक्शन- पुराना फिक्स चार्ज
100 यूनिट तक 62 रुपये प्रतिमाह
200 यूनिट तक 126 रुपये प्रतिमाह
400 यूनिट तक 215 रुपये प्रतिमाह
400 यूनिट से ऊपर 330 रुपये प्रतिमाह

घरेलू कनेक्शन- नया फिक्स चार्ज
1 किलोवॉट तक 60 रुपये प्रतिमाह
2 किलोवॉट तक 140 रुपये प्रतिमाह
3 किलोवॉट तक 210 रुपये प्रतिमाह
4 किलोवॉट तक 280 रुपये प्रतिमाह

ऐसे समझिए फिक्स चार्ज का गणित
एक किलोवॉट तक के कनेक्शन पर 60 रुपये प्रतिमाह फिक्स चार्ज है। 2 से 4 किलोवॉट तक 70 रुपये प्रति किलोवॉट प्रतिमाह फिक्स चार्ज रहेगा। वहीं 4 किलोवॉट से ऊपर 80 रुपये प्रति किलोवॉट प्रतिमाह चार्ज रहेगा। उदाहरण से समझिए, आपका 3 किलोवॉट का कनेक्शन है। फिक्स चार्ज 210 रुपये प्रति महीना रहेगा। इस हिसाब से प्रतिदिन का फिक्स चार्ज 7 रुपये हुआ। अगर 60 दिन का बिल आता है तो 3 किलोवॉट के कनेक्शन पर यह शुल्क 420 रुपये होगा। खास बात यह है कि बिजली का इस्तेमाल करें या न करें, फिक्स चार्ज देना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *