मास्टरकार्ड की टीम कैशलेस इंडिया देहरादून पहुंची

मास्टरकार्ड ने अपना टीम कैशलेस इंडिया अभियान देहरादून उत्तराखंड में प्रस्तुत किया

देहरादून। मास्टरकार्ड ने अपना टीम कैशलेस इंडिया अभियान देहरादून उत्तराखंड में प्रस्तुत किया इस अभियान ने चार दिनों की अवधि में कंपनी ने शहर में छोटे व्यापारियों और उपभोक्ताओं के साथ संलग्न होकर डिजिटल भुगतान की सुविधा बचाव व सुरक्षा के बारे में जानकारी बढ़ाई टीम कैशलेस इंडिया के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के मुख्य स्थानों जैसे इंद्रा मार्केट, करनपुर मार्केट, तपोवन रोड मार्केट और बड़ी कैंट मार्केट पहुंचकर व्यापारियों से डिजिटल भुगतान के महत्व के बारे में बात की इस दौरान टीम ने सोशल डिस्टैंसिंग के लिए सरकार के कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए व्यापारियों को सैनिटाईज़ेशन किट भी वितरित कीं यह कैम्पेन देहरादून  में उस समय प्रस्तुत किया गया है, जब उपभोक्ता अपनी रोजमर्रा की शॉपिंग के लिए कॉन्टैक्टलेस डिजिटल भुगतान का इस्तेमाल पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह कैश का इस्तेमाल करने के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित, ज्यादा स्वच्छ और सुविधाजनक है ऑन-ग्राउंड अभियान के अलावा टीम कैशलेस इंडिया के तहत मास्टरकार्ड, महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ गठबंधन में लोगों को ऐसे एक या ज्यादा नजदीकी व्यापारियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नामांकित करने को प्रेरित कर रहा है, जो मौजूदा समय में डिजिटल भुगतान नहीं लेते हैं।

नामांकित व्यापारियों को डिजिटल भुगतान स्वीकार करने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्रियान्वयन के लिए मास्टरकार्ड, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी), अधिग्रहण कर्ता बैंकों और फिनटेक कंपनियों से सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *