मोबाइल टावर लगवाने के झांसे में वसंत विहार निवासी व्यक्ति ने 81 हजार रुपये गंवा दिए।
सचिव राणा निवासी उम्मेदपुर, प्रेमनगर ने टावर लगवाने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। वहां पर उसकी दो लोगों से बात हुई। उन्होंने फोन पर पीड़ित को विश्वास में लिया। झांसे में आकर पीड़ित ने उनके दिए बैंक खातों में 81 हजार रुपये जमा करवा दिए। वसंत विहार थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।