उत्तरकाशी। मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी स्वच्छता की हो सबकी भागीदारी के तहत वार्डो में स्वच्छता पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए,मा0 अध्यक्ष श्री मनोज कोहली के निर्देशों के क्रम में रविवार को वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है ।

जिसके क्रम में रविवार को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में शामिल सेवा योजना के स्वयंसेवी के साथ पालिका के पर्यावरण मित्रों ने वार्ड नंबर 04 पीपल मंडी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णा डबराल डॉ अशोक अग्रवाल एवं नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान पर्यावरण पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार की उपस्थिति में सफाई अभियान चलाया गया।