ओकल्ट परिवार मिलन सम्मेलन (चतुर्थ) का होगा  21-25 नवंबर माउंट आबू राजस्थान में आयोजन

देहरादून। 08 सितम्बर 2025: Occult परिवार मिलन का चतुर्थ सम्मेलन दिनांक 21 नवंबर 2025 से 25 नवंबर 2025 तक माउंट आबू स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया जायेगा। जिसमे देश के कोने कोने से ज्योतिषी अंकशास्त्र विशेषज्ञ, रमल शास्त्र विशेषज्ञ, शक्तिपात विशेषज्ञ अघोर विद्या विशेषज्ञ नाड़ी ज्योतिष विशेषज्ञ,

अंगूठा ज्योतिष विशेषज्ञ, पंचागुली साधक विशेषज्ञ मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ, महाविद्या साधक अन्तर्राष्ट्रीय हीलर विशेषज्ञ, टैरो कार्ड रीडर विशेषज्ञ ,महाभारत कालीन पासो से ज्योतिष विद्या विशेषज्ञ हिमालय वासी सिद्ध बाबा,लाल किताब विशेषज्ञ, हस्ताक्षर महाविज्ञान विशेषज्ञ, लामा फेरा विशेषज्ञ,आयुर्वेद, पर्यावरण विशेषज्ञ व रामचरित मानस मर्मग्य विशेषज्ञ जिनसे आमजन अनभिज्ञ हैँ उपरोक्त सभी विशेषज्ञ विद्वान अपने अपने ज्ञान की वर्षा करेंगे।

एवं इस सम्मेलन के आयोजक जाने माने वैज्ञानिक, ज्योतिषी, व पिछले 50 सालों से Occult विज्ञान के अभूतपूर्व ज्ञान के विशेषज्ञ सैकड़ो किताब लिख चुके रुड़की से श्री गोपालराजू जी एवं ओक्यूलिस्ट अर्जुन राम के सानिध्य में एक अभूतपूर्व सम्मेलन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू में 21 से 25 नवंबर 2025 को होने जा रहा हैँ।  इस सम्मेलन हेतु आपको पूर्व में ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

रजिस्ट्रेशन हेतु रमन भटनागर से फ़ोन नंबर पर व्हाट्सप्प द्वारा 9105142020 पर सम्पर्क करना होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *