चुनावी डगर पर अब भाजपा और राज्य सरकार के रथों की सियासत शुरू 

Uttarakhand Election 2022

राज्य सरकार जनहित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वे इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव की डगर पर भाजपा ने विकास रथों की सियासत शुरू कर दी है। पांच साल की उपलब्धियों की कथा सुनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सरकार के विकास रथ को रवाना किया। आने वाले कुछ दिनों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक विजय संकल्प यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विकास रथों को रवाना किया।

राज्य सरकार की नीतियों, विकास कार्यों और योजनाओं का प्रचार

एलईडी से युक्त ये विकास रथ प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरेंगे और 300 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक व एलईडी के माध्यम से फिल्म के जरिये राज्य सरकार की नीतियों, विकास कार्यों और योजनाओं का प्रचार करेंगे। रथों के लिए सात रूट तय किए गए। सरकार की योजनाओं का यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर माह चलाया जाएगा।  इस अवसर पर सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक केएस चौहान उपस्थित थे।

राज्य सरकार जनहित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वे इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है। सरकार जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *