UTTARAKHAND NEWS:
देहरादून। रक्षाबंधन के मौके पर आज बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा, इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार भी दून अस्पताल पहुंचे जहां उनकी कलाई पर कई डॉक्टर और नर्स ने राखी बांधकर देश में हो रही घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा दिए जाने का वचन मांगा।
जिस पर स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने भी बहनों को वचन देते हुए उनको सुरक्षा मुहैया कराने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे जिससे अस्पतालों में किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक ना रहे।