ऋषिकेश। नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ती ट्रैफिक और जाम की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माननीय श्रीमती नीलम बिजल्वाण की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें एस.एच.ओ. मुनि की रेती, कैलाश गेट चौकी इंचार्ज, और ट्रैफिक कंट्रोल इंचार्ज उपस्थित रहे।
इस बैठक में आम जनमानस को जाम की समस्या से निजात दिलाने और यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई।
बैठक में निम्न निर्णय लिए गए:-
शनिवार एवं रविवार को गलियों में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय।
तंग गलियों के प्रारंभिक बिंदुओं पर बैरीकेडिंग की जाएगी ताकि अनावश्यक वाहन प्रवेश को रोका जा सके।
ट्रैफिक नियंत्रण में सुधार के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
एस.एच.ओ. मुनि की रेती द्वारा पूर्ण सहयोग एवं आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से राहत दिलाने हेतु संकल्पित है।