मेधावियों को पुरस्कृत किया गया

अल्मोड़ा। सेना की उत्तरी कमाण्ड के अंतर्गत आने वाले सभी आर्मी पब्लिक स्कूलों में आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा का सी बी एस सी द्वारा 2022 में आयोजित हाइस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम सर्वोत्तम रहा और विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की इस सफलता को सराहते हुए कक्षा दस की परीक्षा में 95 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 6 माउंटेन डिवीज़न बरेली द्वारा पुरस्कृत किया गया। इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान , कॉमर्स वर्गों में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने बताया कि यह सकारात्मक परिणाम अध्यापकों और विद्यार्थियों के कठिन और अथक परिश्रम के साथ ही अभिभावकों के भी सहयोग का परिणाम है।