S B T ब्यूरो
उत्तराखंड/ देहरादून। लगातार हो रही रात से भारी बारिश का असर राजधानी देहरादून में देखने को मिल रहा है, रायपुर स्थित सोंग नदी का जल स्तर बढ़ गया है जिस कारण ऋषिकेश और एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर बने पुल को जोड़ने वाली सड़क ३० मीटर के करीब पानी के तेज बहाव से बह गई है। प्रत्क्षदर्शियों के अनुसार यह घटना सुबह पांच बजे के आसपास जिस समय तेज बारिश हो रही थी अचानक से नदी का बहाव तेज हो गया जिस कारण सड़क बह गई।
बताते चले कि यह मार्ग ऋषिकेश और एयरपोर्ट के आलावा कई अन्य गावों को जोड़ता है जिस से स्थनिय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल ऋषिकेश और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को डोईवाला हो कर सफर करना होगा।