अलमोड़ा जनपद से बड़ी ही दुःख की घटना सामने आ रही है।स्याल्दे विकासखंड में भिकियासैंण-देघाट सड़क पर चैनिया बैंड के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में नर्सिंग अधिकारी और उनके पति व बेटी की मौत हो गयी है जबकि बेटा घायल हो गया है।
अलमोड़ा जनपद से बड़ी ही दुःख की घटना सामने आ रही है। सड़क में नर्सिंग अधिकारी और उनके पति व बेटी की मौत हो गयी है और बेटा घायल हो गया है।
मिली जनकारी के अनुसार शाशि सैनी (नर्सिंग अधिकारी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट जनपद अलमोड़ा में तैनात थी, अपने पति महेन्द्र सैनी व बच्चों के साथ अवकाश पूरे होने पर वापस देघाट कार से आ रहे थे, तभी चचरोटी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
दोपहर तीन बजे तक उनका परिजनों से संपर्क हुआ, लेकिन इसके बाद अचानक संपर्क कट गया। देर शाम तक संपर्क ना होने पर मृतका के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने चारों के खोजबीन के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मंगलवार सुबह जब घायल बेटा किसी तरह सड़क तक पहुंचा तो घटना का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।