राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून में उत्तराखंड राज्य की एक मात्र सीट पर देहरादून के ओम दत्त शर्मा का चयन हुआ है
एसबीटी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। ओम दत्त शर्मा देहरादून के रायपुर में रहते हैं। उनके पिता ज्वाला दत्त शर्मा व्यवसायी हैं और मां पारुल शर्मा यूपीसीएल में डाटा एंट्री ऑपरेटर हैं। इससे पहले ओम देहरादून के सेंट जोजफ स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ते थे।ओम की मां पारुल ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे हैं और उन्हें पढ़ाई से लगाव भी है। ओम को गाने सुनना, फुटबॉल और क्रिकेट खेलना पसंद हैं।
उन्होंने बताया कि हमारे घर से कोई भी सेना में नहीं है। ओम ने यूट्यूब पर आरआईएमसी की वीडियो देखकर सेना में शामिल होने की मन बनाया।350 से ज्यादा आवेदकों में से ओम का चयन किया गया है। पारुल ने बताया कि डेढ़ साल पहले ही ओम ने आरआईएमसी परीक्षा देने के बारे में सोचा था।