CHAMPAWAT: जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जनपद के चयनित कुल 11 पीएम श्री स्कूलों की समीक्षा की गई

चंपावत। 25 अक्टूबर 2024, सूवि।  जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में में शुक्रवार को पीएम श्री योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर एक महत्वपूर्ण  बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जनपद के चयनित कुल 11 पीएम श्री स्कूलों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना भारतीय शिक्षा प्रणाली को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जिले के पीएम श्री में चयनित विद्यालयों में सरकार के मंशा अनुरूप 168 बिंदुओं का मूल्यांकन कर कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत पूरे जनपद में चयनित 11 स्कूलों (रा.इ.का चंपावत, रा.इ.का चौमेल, रा.इ.का पाटी, रा.इ.का दिगालीचौड़, रा.इ.का आमोड़ी, रा.इ.का मुलाकोट, रा.इ.का लोहाघाट,रा.इ.का तामली, रा.बा.इ.का लोहाघाट, रा.बा.इ.का. टनकपुर, रा.बा.इ.का चंपावत) का विकास और उन्नयन किया जाएगा। जिसमें कुल 4393 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। यह सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित होगी। इस योजना से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में मदद होगी, बल्कि छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में भी मदद करेगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस योजना के तहत चयनित विद्यालय में सारी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाए। इसके अलावा मॉडल विद्यालय के रूप में इन चयनित स्कूलों को विकसित किये जाने के साथ ही पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाए। उन्होंने पीएम श्री विद्यालयों हेतु नामित सभी नोडल अधिकारियों से विद्यालयों में जाकर स्थलीय निरीक्षण करने के साथ साथ विद्यालयों का उनकी मांग के अनुरूप अवलोकन कर कार्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पीएम श्री योजनान्तर्गत स्कूलों को बेहतर बनाकर, शिक्षा नीति को सभी स्कूलों में लागू करने का लक्ष्य है जिससे बच्चों की देखभाल और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं से छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिले यह सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत, पीएम श्री स्कूलों को उन्नत और क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *