सिंगर केके का मंगलवार रात कोलकाता में लाइव परफार्मेंस करने के बाद निधन

मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (केके) का मंगलवार रात कोलकाता में निधन हो गया। उनके निधन के बाद न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवार की सहमति मिलने के बाद पूछताछ और पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम की व्यवस्था कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में की जा रही है। केके का परिवार भी बुधवार सुबह कोलकाता पहुंच गया है।

कोलकाता में लाइव कान्सर्ट के बाद केके की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें तुरंत सीएमआरआई अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। उधर, अब पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

केके ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। केके ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से की है और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कालेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे। बता दें कि केके दो दिन के कान्सर्ट के लिए कलकाता आए हुए थे। उन्होंने सोमवार को विवेकानंद कालेज में कान्सर्ट किया था।

यहां तक कि 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए भी उन्होंने ‘जोश आफ इंडिया’ गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। इसके बाद केके ने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी। आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गाए गाने श्रोताओं को बहुत ही पसंद आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *