अतिक्रमण चिह्नित करने और हटाने के कार्य में लाएं तेजी

गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने जिले में अतिक्रमण चिह्नित करने और उसे हटाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नहर, नदी, नालों और अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए टास्क फोर्स बनाने को कहा है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को चिह्नित कराते हुए कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हाईकोर्ट से देहरादून जिले के याचिकाकर्ताओं की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए दाखिल याचिका पर जारी आदेशों के संबंध में गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने बृहस्पतिवार को ईसी रोड स्थित शिविर कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से राजपुर कैनाल पर चिह्नित किए गए अतिक्रमण के सापेक्ष हटाए गए अतिक्रमण व लंबित प्रकरणों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
बताया गया कि 31 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे, जिनमें से 17 हटाए गए हैं और 14 पीपी एक्ट में लंबित हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पीपी एक्ट में लंबित प्रकरणों की पैरवी कर उन्हें निस्तारित करने और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। साथ ही दिलाराम से ऊपर की ओर जहां नहर को ढककर अतिक्रमण किया गया है, ऐसे स्थानों पर चिह्नीकरण के लिए जिलाधिकारी की ओर से टास्कफोर्स बनाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिए।

उन्होंने कहा कि टास्कफोर्स में नगर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, सिंचाई विभाग के अभियंता, नगर निगम के सहायक अभियंता भूमि और संबंधित अधिकारियों को शामिल किया जाए। टास्क फोर्स स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण चिह्नित कर अतिक्रमित भूमि पर पास मानचित्र का परीक्षण करेगी।

मालदेवता में अवैध निर्माण कराने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
कमिश्नर ने मालदेवता क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई करने और जिन कार्मिकों की इसमें संलिप्तता होगी, उन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गढ़ी डाकरा में चिह्नित अतिक्रमण हटाने के लिए कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ से बात कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि जिन प्रकरणों में कोर्ट से स्टे है, उन पर प्रभावी पैरवी की जाए। बैठक में नगर आयुक्त मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. शिव कुमार बरनवाल, अधीक्षण अभियंता (परियोजना खंड देहरादून) शरद श्रीवास्तव, अनुसंधान नियोजन खंड राजेश लांबा, अधीक्षण अभियंता डीसी उनियाल, डीआरओ एनपी पंत, सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद नेगी, सहायक अभियंता विजय सिंह रावत, सहायक अभियंता एमडीडीए अभिषेक भारद्वाज मौजूद थे।

डीएम ने भी दिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश
हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में देहरादून जिले में अतिक्रमण हटाने के संबंध में जिलाधिकारी सोनिका ने भी बृहस्पतिवार कलक्ट्रेट में समस्त संबंधित उप जिलाधिकारियों, नगर निगम, वन विभाग और एमडीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारी, नगर आयुक्त देहरादून, वन विभाग और एमडीडीए के अधिकारियों को अतिक्रमण पर समयबद्ध व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ नितीश मणि त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुश्म चौहान, संयुक्त सचिव एमडीडीए रजा अब्बास, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार मौजूद थे। अन्य उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *