जीटीएम के खिलापफ एमडीडीए कॉम्पलैक्स के व्यापारियों का जोरदार

व्यापार संघ ने दिया जीटीएम के अधिकारियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम

देहरादून संवाददाता

लंबे समय से मूलभूत सुविधओं से वंचित एमडीडीए कॉम्पलैकस के व्यापारियों को आज आखिरकार गुस्सा पफूट गया और उन्होंने जीटीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर अपना विरोध् दर्ज किया।

एमडीडीए कॉम्पलैक्स व्यापार संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में व्यापारी अध्यक्ष डॉक्टर मुकुल शर्मा के नेत्त्व में काम्पलैक्स के पास इकट्ठा हुए और वहां पर उन्होंने मूलभूत सुविधयें प्रदान किये जाने की मांग को लेकर जीटीएम के विरोध् में जमकर नारेबाजी की और प्ररर्शन कर विरोध् दर्ज किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष डॉक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि पिछले आठ सालों से यहां पर सभी व्यापारी मूलभूत सुविधओं के लिए तरस रहे है और उन्होंने कहा कि एमडीडीए ने जीटीएम को इस कॉम्प्लेक्स के रख रखाव के लिए उपर के दो फ़्लैट जीटीएम को दिये गये थे और आठ सालों में बिजली, पानी, साफ सफाई व लिफ्ट की सुविधओं से वंचित है।

उन्होंने बताया कि कई बार जीटीएम के अधिकारियों को अवगत कराये जाने के बाद भी आज तक मूलभूत सुविधाएँ प्रदान नहीं की गई और जिसके बाद आज विरोध् प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया और जीटीएम के अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है ताकि वह इस दौरान मूलभूत सुविधओं को दुरस्त करें।

इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में संघ के संरक्षक नितिन वर्मा, राकेश सुंदरयिल, डॉक्टर दुर्गा के आवाला संघ अध्यक्ष डॉक्टर मुकुल शर्मा, उपाध्यक्ष सतपाल चौहान, गगन सरना, धीरज गुजराल, डीएस नेगी, मौहम्म्द कापिफल सहित अनेकों व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *