ज्ञानवापी पर कल होगी सुप्रीम सुनवाई, वाराणसी कोर्ट में कल तक के लिए रोक

 ज्ञानवापी मामले में अब सु्प्रीम कोर्ट में कल शाम 3 बजे सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने तब तक के लिए वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पर रोक लगा दी है। इसके पहले कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह ने ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी अदालत को सौंप दी। 14 से 16 मई तक की यह रिपोर्ट 12 पन्‍नों में है। विशाल सिंह ने वाराणसी के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में यह रिपोर्ट पेश की। इसके पहले कल सर्वे के लिए पूर्व में नियुक्त कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने छह और सात मई को हुई कार्यवाही का ब्योरा बुधवार को सिविल कोर्ट में सौंप दिया था। कोर्ट ने उस रिपोर्ट को भी रिकॉर्ड में ले लिया है।

ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट में कल शाम 3 बजे होगी सुनवाई

ज्ञानवापी केस में अब कल शाम तीन बजे सु्प्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने तब तक के लिए वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पर रोक लगा दी है। सु्प्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष ने वक्त मांगा था। जिस पर अदालत ने कल दोपहर 3 बजे सुनवाई का वक्त तय किया है। कोर्ट ने इस दौरान सभी पक्षों को अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। गुरुवार को जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि उनके साथी सीनियर अधिवक्ता हरिशंकर जैन की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए अदालत कल इस मामले की सुनवाई करे। इस पर सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी।

12 पन्‍नों की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी

कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह ने सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में 14 से 16 मई तक की सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी है। यह रिपोर्ट 12 पन्‍नों में है।

मस्जिद के बाहरी हिस्से पर केंद्रित है सर्वे रिपोर्ट

पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बुधवार को सिविल जज की कोर्ट में अपनी जो सर्वे रिपोर्ट पेश की है, वह ज्ञानवापी मस्जिद के बाहरी हिस्से पर अधिक केन्द्रित है। इस रिपोर्ट के अंदर की बातें जानने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है।

वाराणसी कोर्ट में वादी महिलाओं और शासकीय अधिवक्‍ता की याचिका पर होगी सुनवाई

ज्ञानवापी प्रकरण में वादी पक्ष की महिलाओं ने कोर्ट से उस तहखाने का भी सर्वे कराने का आग्रह किया है जो वजूखाने में मिले शिवलिंग के पूरब की ओर बंद पड़ा है। इसके अलावा जिला शासकीय अधिवक्ता ने वजू के लिए बने कृत्रिम तालाब की मछलियों और वहां की पाइप लाइन को शिफ्ट कराने के लिए अर्जी दी है। इन दोनों अर्जियों पर गुरुवार को सुनवाई होनी है।

सुप्रीम कोर्ट में सर्वे रोकने के लिए दायर याचिका पर होनी है सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में भी सर्वे रोकने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई गुरुवार को ही तय है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों व यूपी सरकार को नोटिस भी जारी किया था। शृंगार गौरी व अन्य विग्रहों की स्थिति एवं उनके दर्शन-पूजन के अधिकार से संबंधित याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का आदेश सिविल कोर्ट ने दिया था।

पूर्व कोर्ट कमिश्‍नर ने 6 और 7 मई की रिपोर्ट सौंपी

सर्वे के लिए पूर्व में नियुक्त कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने छह और सात मई को हुई कार्यवाही का ब्योरा बुधवार को सिविल कोर्ट में सौंप दिया। कोर्ट ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड में ले लिया है।

महिला वादियों ने दर्शन-पूजन के अधिकार के लिए लगाई है याचिका

सिविल जज रवि कुमार ने ज्ञानवापी के सर्वे का आदेश दिया था। वादियों ने शृंगार गौरी और अन्य विग्रहों की वस्तुस्थिति जानने और दर्शन-पूजन के अधिकार के लिए याचिका लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *