दून में महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पति व सास-ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

देहरादून। आढ़त बाजार क्षेत्र में संदिग्ध हालात में महिला की मौत के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अब अगली कार्रवाई करेगी।

ब्रह्मपुरी पटेलनगर निवासी नीलम गुप्ता ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी डिंपल की शादी 2012 में आढ़त बाजार निवासी रजत गोयल के साथ हुई थी। शादी के दूसरे ही दिन से ससुराल वालों ने बेटी को दहेज और कार न लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। जुलाई 2013 को डिंपल ने बेटे व अप्रैल 2020 को बेटी को जन्म दिया।इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज की मांग करते रहे। 2019 में डिंपल पर ससुरालियों ने दबाव बनाया कि उन्हें घर खरीदना है, इसलिए रुपयों की जरूरत है। ऐसे में किसी तरह उन्होंने पांच लाख रुपये उधार मांगकर डिंपल के ससुराल पक्ष को दिए। इसके बावजूद आरोपितों की डिमांड कम नहीं हुई और दिसंबर 2020 में उन्होंने डिंपल को मायके छोड़ दिया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह डिंपल के ससुरालियों को समझाने के लिए गए तो उन्हें घर से निकाल दिया गया। मई 2021 के दौरान भी डिंपल को आरोपितों ने पीटा, लेकिन परिवार के बिखरने के डर से डिंपल ने पुलिस में शिकायत नहीं की। नीलम गुप्ता ने बताया कि छह अप्रैल की दोपहर डिंपल ने अपनी छोटी बहन सुवासा गुप्ता को फोन किया कि ससुराल वाले उसे पीट रहे हैं और जान से मार देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *