अलग – अलग मामलों में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चाय की दुकान में शराब पिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। चाय की दुकान में शराब पिलाने वाले आरोपी को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मौके से शराब की बोतल भी मिली है। पिछले कई दिनों से पुलिस को चाय वाले की लगातार शिकायत मिल रही थी।
चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज बाईपास देवेश खुगशाल, कांस्टेबल विनोद थपलियाल, विवेक राठी के साथ माता मंदिर चौक पर पहुंचे। जहां हरिओम टी स्टाल में दुकानदार अपनी दुकान पर शराब पिला रहे थे। वहां तीन युवक भी थे, जो शराब का सेवन कर रहे थे। युवक पुलिस को देख भाग गए। दुकानदार से शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाये। जिस पर पुलिस ने मौके से दुकानदार राजकुमार पुत्र स्व. भगवान दीन निवासी नई बस्ती रेसकोर्स नेहरू कालोनी देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई दीपक रावत ने बताया कि दुकानों में शराब परोसने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
———————————————–

ओरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज

देहरादून। काशीपुर में पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा में चाकू लेकर घुसे व्यक्ति के खिलाफ युकां विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ने अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है।
ग्राम प्रतापपुर निवासी विनोद पेंटर गुरुवार को चाकू लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा में पहुंच गया था। पूर्व सीएम के भाषण के दौरान वह मंच के पास खड़े होकर जयश्री राम के नारे लगाते रहा। सभा खत्म होते ही विनोद मंच पर आकर चाकू लहराने लगा। इस पर युवा कांग्रेस विस क्षेत्र अध्यक्ष प्रभात साहनी व अन्य कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। प्रभात की तहरीर पर पुलिस ने अभद्रता करने और धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस की ओर से उसके खिलाफ चाकू रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *