UKSSC पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तार, परीक्षा कराने वाली कंपनी मालिक का भाई भी शामिल

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।  दोनों के संबंध धामपुर के दलाल केंद्रपाल से बताए जा रहे हैं। इनका एक करीबी पांच दिन पहले गिरफ्तार हुआ था। इनमें एक आरोपी बिजनौर और दूसरा मुरादाबाद का रहने वाला है। आरोपियों का संबंध अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक से है। इनमें से एक आरोपी का नाम विकास कुमार निवासी आलमपुर, रेहड़, बिजनौर है और दूसरा संजीव निवासी मुरादाबाद है। गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार चौहान आयोग की तकनीकी मदद और प्रिटिंग व्यवस्था देखने वाली आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान का भाई है।

कंपनी मालिक के करीबी हैं दोनो

दोनों आरोपी केंद्रपाल के करीबी बताए जा रहे हैं। बता दें कि इस मामले में गत 22 जुलाई को थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में अब तक 39 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

मास्टरमाइंड चल रहा है फरार

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक इनसे पूछताछ में कई और लोगों के नाम भी सामने आए हैं। एसटीएफ वर्तमान में तीन मुकदमो में विवेचना कर रही है। स्नातक स्तरीय परीक्षा में आठ आरोपियों के अन्य मुकदमों में भी नाम शामिल हैं। इस मामले का मास्टरमाइंड सैय्यद सादिक मूसा फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह अपने साथी योगेश्वर राव के साथ नेपाल भाग गया है। एसटीएफ उसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है।

युवाओं को फ्लैट में ले जाकर हल करवाया था पेपर

संजीव राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में रहता है। वह ताराबाद नारायण ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद का मूल निवासी है। आरोपी ने पूर्व में गिरफ्तार संदीप शर्मा के साथ मिलकर ऊधमसिंहनगर जिले के कई युवाओं को गाजियाबाद के फ्लैट में ले जाकर पेपर साल्व कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *