देहरादून 22 जून 2025: उत्तराखंड सामाजिक सम्मान ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी का सम्मान करने के लिए R T O कार्यालय में एकत्र हुए। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। सवारी बनकर टैम्पो और बसों में बैठ कर जानता को हो रही परेशानियों का जायजा ले रहे हैं।
अपने कार्य क्षेत्र उत्कृष्ट योगदान देने के लिए उत्तराखंड सामाजिक सम्मान ट्रस्ट द्वारा 21 जून 2025 को सम्मानित किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि हर वीरवार को हमारा समस्त स्टाफ सिटी बस, विक्रम से आयेगा जिससे हमें आम नागरिकों की समस्या का पता लगेगा।
संस्थापक ट्रस्टी अध्यक्ष राजू वर्मा और जिलाध्यक्ष शिवम भट्ट ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। तत्पश्चात संस्थापक ट्रस्टी कोषाध्यक्ष रुद्र पाल सिंह व संस्थापक ट्रस्टी उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, संस्थापक ट्रस्टी महासचिव राकेश शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहन सिंह खालसा व जिला महासचिव वैभव पंत ने सम्मान पत्र भेंट किया।