उत्तरकाशी 09 जून 2025: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला, उत्तरकाशी में 210 करोड़ रुपये की लागत से 55 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने मातृशक्ति द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का भी अवलोकन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय जनता से मिले अपार प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूं। जनमानस का यह विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और यही हमें दिन-रात मेहनत करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर पुरोला से माननीय विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल जी और गंगोत्री से माननीय विधायक श्री सुरेश सिंह चोहान जी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के रूप में 11 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री जी को पूरे उत्तराखंड की ओर से सशक्त, सक्षम और सुरक्षित राष्ट्र निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। हमारा लक्ष्य केवल शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। इसके लिए हम न केवल मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ कर रहे हैं, बल्कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में तेज़ी से इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की दिशा में काम कर रहे हैं।