निवर्तमान पार्षद कविंद्र सैमवाल ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए की अपील

क्षेत्रवासियों से अपील:-

गांव, गली और मोहल्लों में तेज़ रफ़्तार से गाड़ी, मोटर साइकिल दौड़ाने वाले प्रिय महानुभावों से निवेदन है कि 5,10 दिन धीरे चला लेना पता नहीं गली के किसी मोड़ पर किसी का इकलौता बेटा या बेटी दिवाली की खुशी में फुलझड़ियाँ पटाके जला रहा हो और वह उसकी चपेट में आ जाए, एक दम से छोटे बच्चे अलग नहीं हो पाते हैं। कहीं आपकी गाड़ी मोटरसाइकिल की रफ्तार किसी माता पिता की जिंदगी बर्बाद न कर दे।

समस्त क्षेत्रवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं:-

देहरादून। यह अपील की है निवर्तमान पार्षद वार्ड न0 63 के श्री कविंद्र सैमवाल ने। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की दीपावली के समय लोग अपने घरों के बाहर पटाखे चलाते हैं और ऐसे में गली मोहल्लों में बाइक सवार तेजी से वाहन चलाते हैं जिससे कभी भी कोई दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है इसलिए उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि दीपावली के त्योहार के समय बाइक, स्कूटी, वाहन धीरे चलाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

इसी के चलते उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है। इस दिव्य अवसर पर, आइए अपने जीवन को माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें।

उन्होंने कहा कि माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो। घर-घर में खुशियाँ और उल्लास छा जाए। दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें। और देवी लक्ष्मी की कृपा से, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों।

“दिवाली की ज्योति आपके जीवन को रोशन करे। माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके ऊपर बरस जाए। आपके घर में खुशियाँ और समृद्धि का वास हो। और आपका जीवन सफलता से भरा हो। शुभ दीपावली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *