अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
ऋषिकेश। नगर पालिका मुनि की रेती द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह मनाया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह 9 मार्च 2025, को रामलीला मैदान, निकट सब्जिमंडी, 14 बीघा पुल, मुनि की रेती में अपराह्न 3:00 बजे बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला की सम्मानित माताओं एवं बहनों एवं क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि इस अफसर पर कार्यक्रम में पहुँचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। जिस से आपकी उपस्थिति हमारे लिए हर्ष एवं सम्मान की बात होगी।