जिले में असहाय बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। जिले में असहाय बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए जिले में 15 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि इसके लिए काफी फोन और मैसेज आ रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों के लिए ही टीम घर भेजी जा रही है, जो 70 साल से ज्यादा उम्र के है और असहाय हैं या घर में कोई केंद्र पर लाने वाला नहीं है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुधीर पांडेय ने बताया कि शनिवार को देहरादून जनपद में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के टीकाकरण अभियान के तहत पहले दिन 70 दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को टीका लगाया गया। शनिवार को जनपद के सभी ब्लॉकों में अभियान के तहत टीका लगाया गया। लारेगों से अपील की गई है कि वह व्हाटसएप्प एवं एसएमएस के माध्यम से ही सूचना भेजें। ताकि टीमों को भेजा जा सके।