उत्तराखंड की बेटी ने बढ़ाया राज्य का मान 

प्रीति ने मास्टर इन टेक्नोलॉजी सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया

टिहरी। प्रतापनगर ब्लॉक के रौलाकोट गांव निवासी प्रीति धनाई ने जिले का मान बढ़ाया है। प्रीति ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट से एमटेक (मास्टर इन टेक्नोलॉजी) सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रीति की इस उपलब्धि पर रौलाकोट गांव के लोग उत्साहित हैं।

मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलाहाबाद (प्रयागराज) में बीते मंगलवार को हुए दीक्षांत समारोह में प्रतापनगर ब्लॉक के रौलाकोट गांव निवासी प्रीति धनाई ने एमटेक सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रीति के पिता गजपाल सिंह धनाई गांव के पूर्व प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे, जबकि माता शैला देवी गृहणी हैं। उनका परिवार चंबा में रहता है। प्रीति की इस उपलब्धि पर प्रतापनगर, चंबा और जिले के लोगों ने खुशी जताई है।

प्रीति की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव रौलाकोट में हुई है, जबकि माध्यमिक तक की शिक्षा सरस्वती विद्यामंदिर उनियालसारी चंबा और बीटेक की डिग्री उन्होंने टीएचडीसी हाइड्रो इंस्टीट्यूट बीपुरम से प्राप्त की है। इसके बाद उनका चयन एमटेक के लिए मोतीलाल नेहरू संस्था में हुआ था। प्रीति को गोल्ड मेडल मिलने पर प्रतापनगर के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, विद्या मंदिर चंबा के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार, प्रधान राहुल राणा, आशीष डंगवाल, गुरु प्रसाद भट्ट, उम्मेद सिंह पंवार, जिपं सदस्य बलवंत रावत, संजय पैन्यूली आदि ने खुशी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *