बेगम परवीन सुल्ताना की भारतीय हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत कि प्रस्तुति से झूमे विरासत के लोग

देहरादून। विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2022 के नौवें दिन की शुरुआत डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम (कौलागढ़ रोड) देहरादून में आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला के साथ हुआ। इस वर्कशॉप में देहरादून के 5 स्कूलों के लगभग 98 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने शिल्पकार मास्टर के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के कला और आर्ट बनाने का प्रशिक्षण लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुतियों में बेगम परवीन सुल्ताना द्वारा भारतीय हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में अपने गायन की शुरूआत राग मारू बिहाग विलाम्बित ख्याल और द्रुत ख्याल से की उसके बाद उन्होंने मिरा बाई के भजन गया,फिर उन्होंने ’हमें तुमसे प्यार कितान’ फिल्म कुदरत का गाना गया जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ गायक पुरस्कार मिला था। बेगम परवीन सुल्ताना पटियाला घराने गायिका हैं और वे परवीन असाम से आती हैं। उन्हें 2014 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और 1998 में संगीत नाटक अकादमी द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिला है एवं उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया हैं।  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वीकेंड पर लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों को निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को विद्यालयों को बंद किये जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *