कड़ाके की ठंड में बिजली कटौती से लोग परेशान

बिजली कटौती को बंद करे ऊर्जा निगमः राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी।

हरिद्वार। कड़ाके की ठंड के बावजूद ऊर्जा निगम देहात क्षेत्रों में बिजली कटौती करने से बाज नहीं आ रहा है। घंटों की बिजली कटौती से किसानों के सामने खेतों में सिंचाई करने से लेकर तमाम तरह की दिक्कतें खड़ी हो रही हैं। जबकि आटा चक्की और तमाम प्रतिष्ठान पर भी काम प्रभावित हो रहे हैं।
बिजली कटौती को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान ने रोष जताया है। बिजली कटौती को बंद करने की मांग उठाई है। प्रेस को जारी बयान में भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के प्रदेश सह प्रभारी राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि कड़ाके की ठंड के बीच पिछले कई दिनों से ऊर्जा निगम बिजली कटौती कर रहा है सुबह 6 बजे विद्युत आपूर्ति ठप कर दी जाती है। इसके बाद दोपहर में 12 बजे के बाद सप्लाई चालू की जाती है। उन्होंने कहा कि लगातार कई दिनों से 4 से 5 घंटे की बिजली कटौती के कारण ग्रामीण बेहद परेशान है। जबकि किसानों के सामने भी दिक्कतें खड़ी हो रही है। खेतों में सिंचाई का काम भी नहीं हो पा रहा है। खासकर मिस्सरपुर, जमालपुर, जियापोता, ग्रामीण आदि क्षेत्रों में बिजली कटौती से ज्यादा दिक्कतें खड़ी हो रही है। आटा चक्की, वेल्डिंग की दुकान, प्रिंटिंग प्रेस आदि के कार्य प्रभावित होने से नुकसान खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो ऊर्जा निगम के खिलाफ किसान यूनियन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *