शूटर्स वर्ल्ड शूटिंग एकेडमी ने स्टेट शूटिंग चैंम्पियनशिप में जीते 6 स्वर्ण, 4 रजत और 9 कांस्य पदक

देहरादून। शूटर्स वर्ल्ड शूटिंग एकेडमी ने 21वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में 6 स्वर्ण, 4 रजत और 9 कांस्य पदक जीते। 25 निशानेबाजों ने नॉर्थ जोन शूटिंग इवेंट के लिए क्वालिफाई किया स सिनीयर वर्ग में आर एस राणा, अंकुर रौतेला, लक्षीत राणा, मनजीत सिंह, आशीश, वेशाली, उदित,आराधना, यशसवी, समीर अंडर-21 केटेगरी में देव,शौर्य, अंगद, प्रथम, अभय, सोम्या, वैभव, सरजन अंडर-19 केटेगरी में अनुभवी, सुम्रीत, वैशनवी, अंशिका, अराध्या जोशी, अक्षित आदि ने क्वालीफाई किया।

अंडर-12 में वर्ष सबसे कम 5 वर्षीय हितांश ने 200 में से 197 स्कोर कर 11000 रुपया का नगद पुरस्कार जीता आरव और अतरे के साथ ब्रांज मेडल भी जीता। 10 मी०  सीनियर केटेगरी में आर एस० राणा, अंकुर रौटेला और लक्षीत राणा के साथ ब्रांज मेडल जीता। 10 मी० पिस्टल अंडर 16 केटेगरी में अनुभवी, वैशनवी, अनाहीता ने टिम सिल्वर जीता। 10 मी० एयर पिस्टल में सुम्रीत टीम गोल्ड मेडल जीता ।

50 मी० पिस्टल में प्रथम और लक्षित राणा ने सिल्वर मेडल और मनजीत ने व्यक्तिगत ब्रांज , और सरजन और उमेश ने टीम ब्रांज मेडल जीता। 10 मी० एयर पिस्टल अंडर-21 काव्या, यससवी और उन्नती ने टीम सिल्वर मेडल जीता। केटेगरी में देव, शौर्य ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया। 10 मी० पिस्टल महिला अंडर 19 में अंशिका, शिवांशी ने टीम सिल्वर मेडल जीता। एकेडमी के कोच अक्षय आनन्द ने बताया कि यह प्रतियोगिता जसपाल राणा सूटिंग रेंज 27 से 2 अगस्त तक हुई जिसमें प्रदेश के 1500 शूटर्स ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *