दुगड्डा में हुयी चोरियों का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

पौड़ी। कॉर्बेट रिजॉर्ट और दुगड्डा में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुराया गया सारा माल भी बरामद हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 5 जनवरी को आवेदक सहायक पर्यटक अधिकारी पर्यटक सूचना केन्द्र कोटद्वार पौडी गढवाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार मैं तहरीर देकर बताया गया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा कौडिया के निकट स्थित परिसम्पत्ति नॉर्थ कॉर्बेट रिर्जोट का ताला तोड़कर रिर्जोर्ट के सामान को चोरी कर लिया गया है।

वही 6 फरवरी को पीयूष वर्मा पुत्र स्व गोविन्द सिहं वर्मा, निवासी मानवेन्द्रनगर रेलवे रोड़ ऋषिकेष द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी गई कि दुगड्डा रोड़ में आमसौड़ के पास बिजली के निमार्णाधीन कार्य से लगभग 1500 मी0 एल्मुनियम कन्डटर, लगभग 1000 मी0 एमएस वायर रोप (लोहे की रस्सी), 01 एल्युमिनियम का टरफर वजन 5 टन, 04 पुली 04 चाल की, 02 पुली डबल चाल की, सैफ्टी हेल्मेट व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है।

दोनों मामलों में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। चोरों की तलाश में झूठी पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर उत्तफ आरोपी शाहरुख, शादाब उर्फ अद्दू व विधि विवादित किशोर को चोरी किये गये माल मय वाहन के साथ कोटद्वार लकड़ीपड़ाव व स्नेह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *