पतंजलि से सामान लादकर ले जा रहा ट्रक धंसा, कैबिन में पड़ा मिला चालक का शव

आशंका जताई जा रही है कि ठंड से चालक की मौत हुई होगी

रुड़की। हरिद्वार जिले के लंढ़ौरा में सड़क किनारे धंसे हुए ट्रक के चालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शव मिलने पर हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आशंका जताई जा रही है कि ठंड से चालक की मौत हुई होगी। दरअसल, लक्सर के रायसी गांव निवासी मनोज कुमार हरिद्वार स्थित पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास कंपनी में ट्रक चालक था। मनोज कुमार ट्रक मे कंपनी का सामान लेकर दूसरे प्रदेशों में सप्लाई के लिए जाता था।

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात वह ट्रक में कंपनी का सामान लेकर दूसरे राज्य के लिए निकला था। जैसे ही वह लंढ़ौरा में नदी से कुछ आगे पहुंचा तो अचानक ही सड़क किनारे उसका ट्रक धंस गया।माना जा रहा है कि रात के समय उसने ट्रक निकालने का काफी प्रयास किया होगा, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। रात के समय कोई मदद नहीं मिलने पर वह कंपनी के माल की रखवाली के लिए ट्रक के अंदर बने कैबिन में ही सो गया होगा और ठंड से उसकी मौत हो गई होगी।

मामले का पता तब लगा जब सुबह कुछ ग्रामीण उधर से निकले तो उन्होंने ट्रक धंसा देखा। ग्रामीणों ने ट्रक के अंदर सो रहे चालक को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की, जिसके बाद पता चला कि ट्रक चालक की मौत हो चुकी है। ट्रक चालक का शव बुरी तरह से अकड़ा हुआ था।

आशंका जताई जा रही है कि ठंड के चलते चालक की मौत हुई है। पुलिस ने चालक का शव सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह सामने आएंगी। मृतक के स्वजन को पुलिस ने सूचना दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *