उत्तराखंड मौसम अपडेट: मंगलवार को निकली चटख धूप,दिखा बर्फ से ढकीं चोटियों का सुंदर नजारा

सोमवार को बर्फबारी से चमोली की पहाड़ियों सहित ऊंचाई पर बसे गांव बर्फ से ढक गए। बदरीनाथ धाम में लगभग डेढ़ फीट और हेमकुंड साहिब में करीब ढाई फीट बर्फ जम गई।

 

रविवार और सोमवार को मौसम खराब रहने के बाद आज मंगलवार को राजधानी दून सहित सभी इलाकों में चटख धूप खिली रही। जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। वहीं मौसम साफ होने के बाद बर्फ से ढकी वादियों की सुदर नजारा देखने को मिला। इसके साथ ही मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अन्य क्षेत्रों में मौसम सामान्य बना रहेगा।

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में पिछले दिनों बारिश-बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ होने के बाद चटख धूप खिली। जिसमें यमुनोत्रीधाम के ऊपर सप्त ऋषिकुंड, बंदरपूंछ, आदि बर्फ से ढकी चोटियों का सुदंर नजारा देखने को मिला। मसूरी में भी धूप खिली।

बर्फ से ढकीं चमोली की पहाड़ियां 

वहीं सोमवार को बर्फबारी से चमोली की पहाड़ियों सहित ऊंचाई पर बसे गांव बर्फ से ढक गए। बदरीनाथ धाम में लगभग डेढ़ फीट और हेमकुंड साहिब में करीब ढाई फीट बर्फ जम गई। डुमक, कलगोठ, पाणा, ईराणी, सुतोल, कनोल, रामणी सहित 12 गांवों में जमकर बर्फबारी हुई।

उत्तराखंड: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने बिगाड़ा मिजाज, बदरीनाथ में डेढ़ और हेमकुंड ढाई फीट बर्फ जमी 

औली, गोरसौं बुग्याल, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी तक बर्फ जम गई है। वहीं, हेमकुंड साहिब में अटलाकोटी से लेकर हेमकुंड सरोवर (तीन किलोमीटर) तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।

यमुनोत्री धाम के शीतकालीन पड़ाव खरसाली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। गंगोत्री, यमुनोत्री, जानकी चट्टी, हर्षिल, सुक्की टॉप, मुखबा, धराली, झाला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। औली में इस सीजन की पहली बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। सोमवार को ही कई पर्यटक औली पहुंचे और ताजी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।

केदारनाथ में सोमवार को दिनभर रुक-रुकककर बर्फबारी होती रही। यहां लगभग आधा फीट नई बर्फ जम गई है और पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गए हैं। द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है।

विस्तार

रविवार और सोमवार को मौसम खराब रहने के बाद आज मंगलवार को राजधानी दून सहित सभी इलाकों में चटख धूप खिली रही। जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। वहीं मौसम साफ होने के बाद बर्फ से ढकी वादियों की सुदर नजारा देखने को मिला। इसके साथ ही मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अन्य क्षेत्रों में मौसम सामान्य बना रहेगा।

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में पिछले दिनों बारिश-बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ होने के बाद चटख धूप खिली। जिसमें यमुनोत्रीधाम के ऊपर सप्त ऋषिकुंड, बंदरपूंछ, आदि बर्फ से ढकी चोटियों का सुदंर नजारा देखने को मिला। मसूरी में भी धूप खिली।

बर्फ से ढकीं चमोली की पहाड़ियां 

वहीं सोमवार को बर्फबारी से चमोली की पहाड़ियों सहित ऊंचाई पर बसे गांव बर्फ से ढक गए। बदरीनाथ धाम में लगभग डेढ़ फीट और हेमकुंड साहिब में करीब ढाई फीट बर्फ जम गई। डुमक, कलगोठ, पाणा, ईराणी, सुतोल, कनोल, रामणी सहित 12 गांवों में जमकर बर्फबारी हुई।

उत्तराखंड: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने बिगाड़ा मिजाज, बदरीनाथ में डेढ़ और हेमकुंड ढाई फीट बर्फ जमी 

औली, गोरसौं बुग्याल, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी तक बर्फ जम गई है। वहीं, हेमकुंड साहिब में अटलाकोटी से लेकर हेमकुंड सरोवर (तीन किलोमीटर) तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।

यमुनोत्री धाम के शीतकालीन पड़ाव खरसाली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। गंगोत्री, यमुनोत्री, जानकी चट्टी, हर्षिल, सुक्की टॉप, मुखबा, धराली, झाला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। औली में इस सीजन की पहली बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। सोमवार को ही कई पर्यटक औली पहुंचे और ताजी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।

केदारनाथ में सोमवार को दिनभर रुक-रुकककर बर्फबारी होती रही। यहां लगभग आधा फीट नई बर्फ जम गई है और पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गए हैं। द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *