भाजपा पार्टी विद डिफरेंस कहलाती है : महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट
क्योंकि हम सबसे पहले देश, फिर संगठन व अंत में व्यक्ति को लेकर कार्य करते हैं।
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। भाजपा द्वारा इन दिनों बूथ सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक शक्ति केंद्र पर सत्यापन के लिए चार पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें एक शक्ति केंद्र संयोजक, एक शक्ति केंद्र प्रभारी, वार्ड का पार्षद व व शक्ति केंद्र के सत्यापन अधिकारी को शामिल किया गया है।
भाजपा के महानगर कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि भाजपा पार्टी विद डिफरेंस कहलाती है, क्योंकि हम सबसे पहले देश, फिर संगठन व अंत में व्यक्ति को लेकर कार्य करते हैं। पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।
सीताराम भट्ट ने कहा कि देहरादून महानगर के अंतर्गत 7 विधानसभाा सीटें आती हैं, जिसमें चार सीटें पूर्ण रूप से व तीन सीटें आंशिक रूप से आती हैं। पार्टी के महानगर में 15 मंडलों में 177 शक्ति केंद्र और 860 बूथ हैं। एक शक्ति केंद्र पर 3-6 बूथ हैं। पार्टी के महानगर महामंत्री व बूथ सत्यापन समिति के महानगर प्रभारी सतेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सत्यापन कार्यक्रम को एक ईवेंट के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
जिसकी थीम थैंक्यू मोदी है। थैंक्यू मोदी के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 2014 से अब तक किए गए लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सोसल इवेंट के माध्यम से दी जाएगी। पार्टी की सबका साथ सबका विकास की धारणा को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए कई योजनाएं चला रही है।
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजनख् मातृत्व वंदना योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, बालिका अनुदान योजना महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं। किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान मानधन योजना, फसल बीमा योजना चलाई जा रही हैं। युवाओं के लिए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
इसके अलावा अन्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, ग्रामीण आवास योजना, उज्जवला योजना, कौशल विकास योजना, वय वंदन योजना, जीवन ज्योति योजना, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन समेत कई लोककल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, बृजलेश गुप्ता, अनुराग ठाकुर, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।