पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
पौड़ी। सतपुली निवासी द्वारा धोखाधड़ी करके कूटरचित दस्तावेज बना कर धमकाने ओर वसूली करने के खिलाफ सतपुली थाने में अपने साले के विरुद्ध शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सतपुली थाने में दी गई तहरीर के अनुसार वेद प्रकाश वर्मा सतपुली निवासी द्वारा खुद के साले शिव कुमार वर्मा निवासी गाजियाबाद के विरुद्ध धोखाधड़ी करके कूटरचित दस्तावेज बना कर धमकाने ओर वसूली करने और अवैध रूप से वसूली के लिए दवाब बनाने तथा प्रतिष्ठा धूमिल करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि अभियुक्त द्वारा वादी के खिलाफ सतपुली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच की जा रही है।