तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाले जाने के आरोप में पुलिस ने पति सहित गयारह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
हरिद्वार। मंगलौर में विवाहिता को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने, दुराचार का प्रयास और तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाले जाने के आरोप में पुलिस ने पति सहित गयारह आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नगर के एक मौहल्ला निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निकाह में उसके पिता द्वारा दिए गए दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे।
वह उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। आरोप है कि उसका ससुर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था साथ ही उसके परिवार के एक सदस्य द्वारा उसके साथ दुराचार का प्रयास भी किया गया। बाद में आरोपियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसे तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया।
इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुस्तकीम, शमीम, हाशमी, वसीम, तस्लीम, कलीम, रहमानी, अंजुम, वहीदा, यासमीन सभी निवासी मंगलौर तथा यामीन निवासी ग्राम तेलीवाला कोतवाली गंगनहर के खिलाफ संबंधित धारओं में मुकदमा दर्ज कर जांच महिला उप निरीक्षक विशाखा असवाल को सौंपी गई है।