जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा समस्त विभागों से उनके अधीनस्थ कार्मिकों की उपस्थिति उपलब्ध कराने की अपील की गई है
एसबीटी न्यूज उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग। जिले में अनेक विभागों में युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल के माध्यम से कार्यरत स्वयंसेवकों को दीपावली पर्व से पूर्व दैनिक भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा समस्त विभागों से उनके अधीनस्थ कार्मिकों की उपस्थिति उपलब्ध कराने की अपील की गई है। जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी केएन गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में दीपावली पर्व होने के कारण अवकाश रहेगा।
जिस कारण विभिन्न विभागों में तैनात पीआरडी स्वयंसेवकों को दीपावली से पूर्व दैनिक भुगतान किया जाना जरूरी है। उन्होंने समस्त विभागों से अपील करते हुए कहा कि उनके अधीनस्थ स्वयंसेवकों की वर्तमान माह की उपस्थिति शुक्रवार 29 अक्टूबर तक उपलब्ध कराया जाए ताकि दीपावली पर्व से पहले ही उनको दैनिक भत्ते का भुगतान किया जाना संभव हो सके।