डबल मर्डर का आरोपी दुर्दांत बदमाश टमाटर गिरफ्तार
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को सफलता हाथ लगी है। टीम ने बीस हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है। मर्डर, डकैती के मामलों में वांछित चल रहा ये बदमाश मुरादाबाद से स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून और हरिद्वार में गिरोह के साथ संगीन वारदात कर आतंक मचाने वाले डकैत मुंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर को स्पेशल टास्क फोर्स ने मुरादाबाद के ग्राम रतनपुरा, थाना पाकवाड़ा से गिरफ्तार किया।
बदमाश के खिलाफ देहरादून के ऋषिकेश से हत्या में दस हजार और हरिद्वार के थाना कलियर से डकैती में दस हजार का इनाम था। पुलिस को बदमाश की पिछले दस साल से तलाश थी। मुंगी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद में हत्या के प्रयास, लूट आदि के मुकदमे दर्ज हैं।