यह पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम द्वारा अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
प्रिय प्रदेशवासियों,
आप सभी को विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
यह पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम द्वारा अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। भगवान श्रीराम का जीवन हमें एक श्रेष्ठ समाज और महान राष्ट्र के निर्माण की प्रेरणा देता है।
आपके मुख्य सेवक के रूप में जनता की सेवा ही मेरे लिए प्रभु श्रीराम की सेवा है और उत्तराखण्ड का विकास ही मेरे लिए राम काज है। “राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां बिश्राम” ही मेरा मूल मंत्र है। आइए,आज के पावन अवसर पर हम संकल्प लें कि हम भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देव भूमि उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएँगे।
सादर,
पुष्कर सिंह धामी,
मुख्यमंत्री,उत्तराखण्ड ।