
दिल्ली में आदरणीय केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शहा जी से भेंट कर उन्हें गृहमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उनसे प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस दौरान गृहमंत्री जी से राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्निर्माण के लिए धनराशि बढ़ाने एवं नैनीताल स्थित शत्रु सम्पति मेट्रोपोल होटल परिसर की समस्त भूमि वाहन पार्किंग के लिए राज्य सरकार को दिए जाने का अनुरोध किया।
साथ ही राज्य में संचालित चारधाम यात्रा व जल्द ही शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया। माननीय गृहमंत्री जी का सानिध्य सदैव ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।