पौड़ी के पाबो ब्लॉक बुराशी गांव के निवासी शहीद मनदीप सिंह नेगी ,गढ़वाल राइफल में तैनात थे
सेवा भारत टाइम्स
पौड़ी। अति दुःखद ,भारत माता का वीर सपूत ,उत्तराखंड एक और लाल ,गढ़वाल राइफ़ल का सेना के एक और जवान देश के लिए शहीद होने का समाचार प्राप्त हुआ गया है ,पौड़ी के पाबो ब्लॉक बुराशी गांव के निवासी शहीद मनदीप सिंह नेगी ,गढ़वाल राइफल में तैनात थे।
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा कि मनदीप सिंह नेगी की शहीद होने की दुःखद खबर मिली , ये खबर सुनकर बेहद आघात पहुंचा भारत मां के लाडले मनदीप सिंह नेगी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ईश्वर परिवारजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।