जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनमानस को कोविड बिहेवियर व्यवहार अपनाने हेतु जागरूक करने पर बल दिया
S B T NEWS
देहरादून। दिनांक 10 जुलाई 2021 (जि.सू.का), ‘‘कोरोना की सम्भवित तीसरी लहर को रोकने के लिए विभिन्न तैयारियों और व्यवस्थाओं के साथ ही जन सहयोग आवश्यक है’’ यह बात जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम में हेतु टीकाकरण, सैम्पलिंग, सर्विलांस कार्यों में और गति लाने की आवश्यकता है साथ ही जनमानस को कोविड बिहेवियर व्यवहार अपनाने हेतु जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, नियमित साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन आदि कार्यों के लिए प्रेरित किया जाय।
उन्होंने जनमानस से अनुरोध करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मामले कम हैं इसका यह मतलब कतईं नहीं है कि कोरोना खत्म गया है, उन्होंने जनमानस से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए कोविड बिहेवियर अपनाने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा।