[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ऋषिकेश
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Tue, 24 Aug 2021 10:35 AM IST
सार
थाना मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन पर्यटक का कहीं कुछ पता नहीं चला।
ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती अंतर्गत बदरीनाथ राजमार्ग स्थित मालाकुंटी में गंगा नदी तट पर सेल्फी खींचने के चक्कर में एक पर्यटक झूला पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गया।
पर्यटक के नदी में गिरने से स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना मुनिकीरेती पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन पर्यटक का कहीं कुछ पता नहीं चला।
मुनिकीरेती थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे को उन्हें सूचना मिली की मालाकुंटी में कुछ पर्यटक मौजमस्ती की फेर में झूला पुल पर सेल्फी खींच रहे थे। इस दौरान एक पर्यटक का अचानक पैर फिसल गया और वह सीधे गंगा नदी में गिर गया।
नदी का बहाव तेज होने के कारण पर्यटक गंगा में ओझल हो गया। थाना पुलिस ने बताया कि जानकारी के बाद पता चला कि वह अपने जीजा विनोद और दोस्त विक्की निवासी पंजाबी कॉलोनी बुलंदशहर के साथ यहां आया था। इस घटना से जीजा बदहवास हालत में है, वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है।
ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र निवासी एक छात्रा 20 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी । युवती के पिता की मांग पर पुलिस ने गंगा घाटों के आसपास के सीसीसीटीवी कैमरों की जांच की। घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में छात्रा गंगा की ओर जाती नजर आई। पुलिस ने छात्रा के गंगा में डूबने की आशंका के चलते सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
त्रिवेणी घाट पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को बनखंडी ऋषिकेश निवासी श्री राम ने अपनी बेटी मिनाक्षी (23) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ढालवाला के शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही है। छात्रा के पिता ने बताया कि शुक्रवार सुबह को जब वे सो कर उठे तो उनकी बेटी घर से गायब थी। काफी देर तक आसपास तलाश करने के बाद भी उनकी बेटी कहीं नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि बीते क़ुछ दिनों से उनकी बेटी काफी टेंशन में थी। छात्रा के पिता की मांग पर पुलिस ने गंगा घाटों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में शुक्रवार तड़के 1:45 बजे पर एक युवती गंगा में जाती हुई नजर आई। परिजनों ने कपड़ों से य़ुवती की पहचान अपनी बेटी मिनाक्षी के रूप में की। पुलिस और एसडीआरएफ ने छात्रा के गंगा में डूबने की आशंका को देखते हुए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
विस्तार
ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती अंतर्गत बदरीनाथ राजमार्ग स्थित मालाकुंटी में गंगा नदी तट पर सेल्फी खींचने के चक्कर में एक पर्यटक झूला पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गया।
पर्यटक के नदी में गिरने से स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना मुनिकीरेती पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन पर्यटक का कहीं कुछ पता नहीं चला।
मुनिकीरेती थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे को उन्हें सूचना मिली की मालाकुंटी में कुछ पर्यटक मौजमस्ती की फेर में झूला पुल पर सेल्फी खींच रहे थे। इस दौरान एक पर्यटक का अचानक पैर फिसल गया और वह सीधे गंगा नदी में गिर गया।
नदी का बहाव तेज होने के कारण पर्यटक गंगा में ओझल हो गया। थाना पुलिस ने बताया कि जानकारी के बाद पता चला कि वह अपने जीजा विनोद और दोस्त विक्की निवासी पंजाबी कॉलोनी बुलंदशहर के साथ यहां आया था। इस घटना से जीजा बदहवास हालत में है, वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है।
गंगा तट के पास छात्रा हुई लापता, डूबने की आशंका
ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र निवासी एक छात्रा 20 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी । युवती के पिता की मांग पर पुलिस ने गंगा घाटों के आसपास के सीसीसीटीवी कैमरों की जांच की। घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में छात्रा गंगा की ओर जाती नजर आई। पुलिस ने छात्रा के गंगा में डूबने की आशंका के चलते सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
त्रिवेणी घाट पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को बनखंडी ऋषिकेश निवासी श्री राम ने अपनी बेटी मिनाक्षी (23) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ढालवाला के शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही है। छात्रा के पिता ने बताया कि शुक्रवार सुबह को जब वे सो कर उठे तो उनकी बेटी घर से गायब थी। काफी देर तक आसपास तलाश करने के बाद भी उनकी बेटी कहीं नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि बीते क़ुछ दिनों से उनकी बेटी काफी टेंशन में थी। छात्रा के पिता की मांग पर पुलिस ने गंगा घाटों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में शुक्रवार तड़के 1:45 बजे पर एक युवती गंगा में जाती हुई नजर आई। परिजनों ने कपड़ों से य़ुवती की पहचान अपनी बेटी मिनाक्षी के रूप में की। पुलिस और एसडीआरएफ ने छात्रा के गंगा में डूबने की आशंका को देखते हुए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
[ad_2]
Source link