एडीएम ने पल्टन बाजार में व्यापारियों एवं जनमानस की सुविधा का ध्यान रखते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा सभी मजिस्ट्रेट एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक कार्यालय दिवस में किये गये कार्यों की आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्र द्वारा पल्टन बाजार में स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत गतिमान निर्माण कार्यों के संबंध में स्थानीय पार्षद, व्यापार संघ के अध्यक्ष व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था लोनिवि, विद्युत विभाग, जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्यों में तेजी लाने तथा कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक सम्पन्न कराने के साथ ही पल्टन बाजार में व्यापारियों एवं जनमानस की सुविधा का ध्यान रखते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए ताकि जनमानस को अनावश्यक समस्याओं का सामना न करना पड़े।