प्रशिक्षण कार्यक्रम में 60 कार्मिक अनुपस्थित रहे

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस प्रेषित किये जा रहे है

देहरादून। विधानसभा चुनाव को “समग्र समावेशी एवं सुरक्षित” रूप से संपन्न  कराने हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिवस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी मास्टर ट्रेनर एमएम खान, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह एवं सेवायोजन अधिकारी प्रवीन गोस्वामी  द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए नोडल अधिकारी कार्मिक व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा ने सभी कार्मिकों को तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा शंका होने पर मास्टर ट्रेनरों से उसका समय पर समाधान करने को कहा। उन्होने कहा कि लोकतत्र के इस पर्व में किसी प्रकार की गलती के लिए कोई स्थान नहीं होता है। इसलिए सभी कार्मिक प्रशिक्षण बताई जा रही सभी जानकारियों का ध्यानपूर्वक सुने।

उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट मशीन एवं निर्वाचन की समस्त सामग्री को सामग्री प्राप्त होते ही सूची से मिलान करलें ताकि किसी प्रकार की गलती के लिए कोई गुजाईश ना रहे। आज प्रशिक्षण कार्यक्रम 1140 कार्मिक उपस्थित रहे तथा 60 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस प्रेषित किये जा रहे है। उन्होंनें सभी कार्मिकों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022  को “समग्र समावेशी एवं सुरक्षित” रूप से संपन्न कराने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक सुने तथा शंका होने पर अपना समाधान कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *